logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

14-06-2022 को AUAB के ट्विटर अभियान-Twitter Campaign : सर्कल और जिला सचिवों से अनुरोध किया जाता है कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी साथियों के पास अपने ट्विटर एकाउंट -Twitter account हों....

जैसा कि हम सभी जानते हैं, AUAB ने 14-06-2022 को एक ट्विटर अभियान आयोजित करने का फैसला किया है, जिसमें तीसरे वेतन संशोधन मुद्दे के तत्काल समाधान की मांग की गई है। यह ट्विटर अभियान बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाना है । दिनांक 02-06-2022 को आयोजित BSNLEU की ऑनलाईन सीईसी बैठक में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई थी। यह निदेश दिया जाता है कि सभी सर्किल और जिला सचिवों को तत्काल यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे ऐसे साथी जिनके पास स्मार्ट फोन है, लेकिन जिनके पास ट्विटर एकाउंट नहीं है, वे तुरंत अपने ट्विटर एकाउंट खोलें। सभी सर्कल और जिला संघों से यह भी अनुरोध किया जाता है कि वे 14-06-2022 को ट्विटर अभियान को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए अन्य सभी कदम उठाएं।

पी. अभिमन्यु, महासचिव 

सीटू के स्थापना दिवस पर क्रांतिकारी अभिनंदन

समाज को, राष्ट्र को हर प्रकार के शोषण से मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध "सीटू" के 53वें स्थापना दिवस पर क्रांतिकारी बधाई।

कर्मचारी-मजदूर-किसान एकता जिंदाबाद!

नॉन एक्ज़िक्यूटिव्स और एक्ज़िक्यूटिव्स के लिए तीसरे वेतन संशोधन के निराकरण की मांग करते हुए आंदोलनात्मक कार्यक्रम

27 मई, 2022 को भोजन अवकाश में प्रदर्शन

एयूएबी ने बीएसएनएल कर्मचारियों की सबसे महत्वपूर्ण मांग अर्थात् नॉन एक्ज़िक्यूटिव्स और एक्ज़िक्यूटिव्स के लिए तीसरे वेतन संशोधन के निराकरण  की मांग करते हुए निम्नलिखित आंदोलनकारी कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्णय लिया है। सभी जिला सचिवों से अनुरोध है कि वें एयूएबी के अन्य घटकों के साथ समन्वय करें और इन कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित करें।

(1) 27.05.2022 को दोपहर के भोजन अवकाश में प्रदर्शन।

(2) 14.06.2022 को ट्विटर अभियान।

(3) दिनांक 01-06-2022 से 30-06-2022 तक सांसदों और मंत्रियों को ज्ञापन प्रस्तुत करना।

(4) संचार भवन तक मार्च, जिसके लिए AUAB द्वारा शीघ्र ही तिथि की घोषणा की जाएगी।

कॉ मोनी बोस को लाल सलाम...

आज ही के दिन कॉ मोनी बोस दिवंगत हुए थे। बीएसएनएलईयू के प्रेरणा स्त्रोत मोनी दा को हम श्रद्धा के साथ स्मरण करते हैं। मध्य प्रदेश परिमंडल यूनियन उनके द्वारा दर्शाये मार्ग का अनुसरण करने के लिए कृत संकल्पित है।\

कॉ मोनी बोस को लाल सलाम ।

कॉ मोनी बोस अमर रहे।

मध्यप्रदेश परिमंडल में दो दिवसीय आम हड़ताल की सफलता हेतु जिला यूनियंस के सक्रिय प्रयास

मध्यप्रदेश परिमंडल में 28 और 29 मार्च,2022 की दो दिवसीय आम हड़ताल की सफलता हेतु जिला यूनियंस के सक्रिय प्रयास प्रशंसनीय हैं। CHQ से प्राप्त पैम्फलेट का वितरण, पोस्टर चस्पा करने और "मीट द मेंबर्स" प्रोग्राम के तहत सदस्यों से संपर्क करने में जिला यूनियनों ने अद्भुत उत्साह प्रदर्शित किया है। हड़ताल के उद्देश्यों और मांगपत्र में शामिल मुद्दों को आम कर्मचारी तक पहुंचाने की सफल कोशिशें की गई है। परिमंडल यूनियन जिला यूनियंस के इन प्रयासों की सराहना करती है।

सभी जिला सचिवों, परिमंडल पदाधिकारियों और सक्रिय साथियों से पुनः अनुरोध है कि हड़ताल की सफलता की सुनिश्चितता के लिए आज भी सोशल मीडिया और फोन कॉल्स के माध्यम से हमारे साथियों को हड़ताल में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। 

28 और 29 मार्च, 2022 को दो दिवसीय शानदार आम हड़ताल : मध्यप्रदेश परिमंडल में हड़ताल की पूर्ण सफलता सुनिश्चित कीजिए

भारत का श्रमिक वर्ग दिनांक 28 और 29 मार्च, 2022 को दो दिवसीय शानदार आम हड़ताल पर जा रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र, केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कर्मचारी इस हड़ताल में भाग ले रहे हैं । मोदी सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र को ध्वस्त करने और कॉर्पोरेट्स की समर्थक नीतियों के विरोध में वर्किंग क्लास द्वारा हड़ताल में शामिल हो कर अपना जोरदार विरोध व्यक्त किया जाएगा । बीएसएनएल कर्मचारियों के लिए यह आवश्यक है कि वें इस हड़ताल को सफल बनाएं, ताकि बीएसएनएल को सरकार के हमलों से बचाया जा सके। BSNLEU का CHQ और परिमंडल यूनियन बीएसएनएल के सभी कर्मचारियों से इस हड़ताल में भाग लेने और इसे सफल बनाने की अपील करता है। CHQ और परिमंडल यूनियन का अनुरोध है कि  हड़ताल को सफल बनाने के लिए अंतिम समय तक प्रयास करें।

जनरल स्ट्राइक के पहले दिन, यानी दिनांक 28.03.2022 को प्रभावशाली प्रदर्शनों का आयोजन करें

CHQ ने पहले ही आह्वान किया है कि सामान्य हड़ताल के पहले दिन दिनांक 28.03.2022 को सभी कार्यालयों के सामने प्रदर्शन आयोजित किए जाने चाहिए । जिला सचिवों से अनुरोध है कि वे इन प्रदर्शनों में अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारियों को इकट्ठा करें और मोदी सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र विरोधी और कॉर्पोरेट समर्थक नीतियों के प्रति अपना विरोध व्यक्त करें। केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा जहां भी संयुक्त रैलियों का आयोजन किया जाता है, हमारे साथी उन रैलियों में शामिल हो सकते हैं। जहां कहीं भी संयुक्त रैलियों का आयोजन नहीं किया जाता है, तो हमारे कार्यालयों के सामने प्रदर्शन आयोजित किए जाने चाहिए। इन प्रदर्शनों में पेंशनभोगियों और ठेका श्रमिकों को भी शामिल करने के प्रयास किए जा सकते हैं।

दिनांक 08.02.2022 को गेट मीटिंग का आयोजन करें : आम हड़ताल के लिए कर्मचारियों को लामबंद करें....

बीएसएनएलईयू के अखिल भारतीय केंद्र ने सर्कल और जिला यूनियनों से 28 और 29 मार्च, 2022 को होने वाली आम हड़ताल के लिए कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए दिनांक 08.02.2022 को गेट मीटिंग आयोजित करने का आह्वान किया है। केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों की मांगों के साथ-साथ बीएसएनएलईयू की आम हड़ताल की मांगों को गेट मीटिंग में स्पष्ट किया जाए। 

बीएसएनएलईयू की विस्तारित सीईसी बैठक दिनांक 06-02-2022 को

बीएसएनएलईयू की विस्तारित सीईसी बैठक  दिनांक 06-02-2022 को 14:00 बजे (दोपहर दो बजे ) ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। सभी जिला सचिवों से अनुरोध है कि वें उन्हें प्रेषित लिंक के माध्यम से 13.45 बजे तक आवश्यक रूप से लॉग इन करें। इस मीटिंग में परिमंडल सचिव व केंद्रीय पदाधिकारियों के अलावा केवल जिला सचिव ही शिरकत करेंगे। यह विशेष मीटिंग, मार्च 2022 में होने जा रही आम हड़ताल की तैयारी के उद्देश्य से की जा रही है। 

अखिल भारतीय सम्मेलन (All India Conference) 2, 3 और 4 अप्रैल-2022 को आयोजित की जाएगी

BSNLEU का 10वां अखिल भारतीय सम्मेलन 7, 8 और 9 मार्च-2022 को गुवाहाटी में आयोजित किया जाना था। हालांकि कोविड 19 की तीसरी लहर को देखते हुए सम्मेलन को स्थगित कर दिया गया था। अब अखिल भारतीय केन्द्र ने स्वागत समिति के परामर्श से अखिल भारतीय सम्मेलन की तारीखों को अंतिम रूप दे दिया है। तदनुसार, अखिल भारतीय सम्मेलन 2, 3 और 4 अप्रैल, 2022 को आयोजित किया जाएगा। सभी जिला यूनियनों से अनुरोध है कि वें इन तारीखों को नोट करें।

सरकार कब तक बीएसएनएल के साथ भेदभाव करेगी?

निजी कंपनियों को वर्ष 1995 में भारत में मोबाइल सेवा शुरू करने की अनुमति दी गई थी। उस समय दूरसंचार विभाग सरकारी सेवा प्रदाता था। लेकिन दूरसंचार विभाग को मोबाइल सेवा शुरू करने की अनुमति नहीं थी। बीएसएनएल वर्ष 2002 में ही अपनी मोबाइल सेवा शुरू कर सका था। इस प्रकार सरकारी सेवा प्रदाता निजी ऑपरेटरों के प्रवेश के बाद सात साल बाद ही मोबाइल सेगमेंट में प्रवेश करने में सक्षम था।  यह सरकार द्वारा बीएसएनएल के साथ एक सुनियोजित भेदभाव है।

2006 से 2012 तक BSNL को मोबाइल उपकरण खरीदने की अनुमति नहीं थी। एक के बाद एक बीएसएनएल द्वारा उपकरणों की खरीद के लिए जारी निविदाओं को सरकार द्वारा किसी न किसी बहाने रद्द कर दिया गया था। इस अवधि के दौरान भारत में मोबाइल कनेक्शन तेजी से बढ़े। और इसका लाभ निजी ऑपरेटरों द्वारा उठाया गया था। और इस अवधि के दौरान बीएसएनएल घाटे में चला गया था। बीएसएनएल आज भी घाटे से बाहर नहीं निकल पा रहा है।

वर्ष 2010 में 3G स्पेक्ट्रम की नीलामी की गई थी। लेकिन, बीएसएनएल को नीलामी में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई थी। बाद में बीएसएनएल को निजी ऑपरेटर द्वारा भुगतान की गई कीमत पर 3G स्पैक्ट्रम खरीदने के लिए बाध्य होना पड़ा। एक बार फिर BSNL निजी ऑपरेटरों के बाद ही अपनी 3G सेवा शुरू कर पाया।

निजी ऑपरेटरों द्वारा 2015 में 4G सेवा शुरू की गई थी। लेकिन बीएसएनएल को 4G शुरू करने की अनुमति नहीं दी गई थी। यूनियनों और संघों द्वारा किए गए लंबे और निरंतर संघर्षों के बाद ही सरकार ने 2019 में घोषणा की थी कि बीएसएनएल को 4G स्पेक्ट्रम दिया जाएगा।  लेकिन इसके बाद भी, सरकार ने बीएसएनएल को नोकिया, एरिक्सन आदि जैसे वैश्विक विक्रेताओं से उपकरण खरीदने की अनुमति नहीं दी। सभी निजी ऑपरेटर बिना किसी प्रतिबंध के वैश्विक विक्रेताओं से उपकरण खरीद रहे हैं। सरकार ने जानबूझकर बीएसएनएल के 4G लॉन्चिंग में बाधाएँ खड़ी की। यह एक त्रासदी है कि आज भी बीएसएनएल अपनी 4G सेवा शुरू नहीं कर पाया है।

अब सरकार ने केवल निजी ऑपरेटरों को 5G सेवा शुरू करने की अनुमति देने का फैसला किया है। फिर से बीएसएनएल के साथ भेदभाव किया गया है और उसे दरकिनार कर दिया जाता है। सरकार कब तक बीएसएनएल के साथ भेदभाव करती रहेगी?

-पी अभिमन्यु, महासचिव 

बीएसएनएल में कोई और वीआरएस-VRS नहीं. बजट में किया गया आवंटन 2020 में लागू वीआरएस के शेष भुगतान के लिए है.

हाल ही में प्रस्तुत बजट में बीएसएनएल में वीआरएस के लिए 7443 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। इस जानकारी का उपयोग करते हुए व्यापक अफवाहें फैलाई जा रही हैं। कर्मचारियों में दहशत फैलाई जा रही है। साथी पी. अभिमन्यु, महासचिव ने आज बीएसएनएल के सीएमडी श्री पीके पुरवार से बात की और मामले को स्पष्ट किया। बीएसएनएल के सीएमडी ने बताया कि यह राशि 2020 में पहले से लागू वीआरएस के शेष भुगतान के लिए आवंटित की गई है। इसके अलावा उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बीएसएनएल में और वीआरएस लागू नहीं किया जाएगा। इसलिए, साथियों से अनुरोध किया जाता है कि वे अफवाहों को अनदेखा करें।

पहली आम हड़ताल की वर्षगांठ मनाएं

पहली आम हड़ताल की 40 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला स्तरीय सामान्य सभा की बैठकों का आयोजन करें।

बीएसएनएलईयू-BSNLEU के अखिल भारतीय केंद्र ने दिनांक 19.01.1982 को आयोजित पहली आम हड़ताल की 40 वीं वर्षगांठ मनाने का फैसला किया है।  40 वीं वर्षगांठ के अलावा, राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन-National Monetisation Pipeline, 23 और 24 फरवरी, 2022 को आयोजित होने वाली आम हड़ताल-General Strike के मुद्दों पर भी बैठकों में चर्चा की जाए।

अखिल भारतीय केंद्र ने कृषि कामगार संघ को दान के रूप में प्रत्येक सदस्य से 5 रुपये वसूलने का आह्वान भी किया है। सभी जिला सचिवों से अनुरोध है कि वे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करें और रिपोर्ट व फोटो अवश्य भेजें।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. CHQ Circular no.1 (Hindi)_new.pdf

कोविड 19 के मद्दे नजर मेडिकल रियंबर्समेंट स्कीम (BSNL MRS) हेतु कॉरपोरेट ऑफिस द्वारा नए दिशा निर्देश जारी...

    

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Guidelines under BSNL MRS DATED 11012022.pdf

कॉम एस सी श्रीवास्तवजी अमर रहे

आज बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन मध्यप्रदेश परिमंडल के मार्गदर्शक, पथप्रदर्शक और हम सभी में संघर्ष का जज़्बा निर्मित करने वाले, संघर्ष के लिए हम सभी को सदैव प्रेरित करने वाले कॉम एस सी श्रीवास्तवजी की प्रथम पुण्यतिथि है...

हम सभी उनका श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं...

कॉम श्रीवास्तवजी अमर रहे...

कॉम श्रीवास्तवजी को लाल सलाम...

प्रथम आम हड़ताल की 40वीं वर्षगांठ मनाएं

सरकार की मजदूर कर्मचारी विरोधी और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रथम आम हड़ताल 19 जनवरी, 1982 को आयोजित की गई थी। सीएचक्यू द्वारा उक्त हड़ताल की 40वीं वर्षगांठ मनाने का आव्हान किया गया है। सभी जिला सचिवों से अनुरोध है कि संलग्न परिपत्र का अवलोकन कर 19 जनवरी, 2022 को कार्यक्रम आयोजित करें।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. CHQ Circular no.1 (Hindi).pdf

अत्यंत महत्वपूर्ण सूचना...

इंदौर में 10 जनवरी को होने वाला परिमंडल अधिवेशन स्थगित...

इंदौर में और अन्यत्र, कोविड केसेस में अप्रत्याशित वृद्धि के मद्दे नजर और परिमंडल के विभिन्न स्थानों से आनेवाले साथियों के स्वास्थ्य हित को दृष्टिगत रखते हुए, वरिष्ठों व माननीय महासचिव से चर्चा व परामर्श पश्चात इंदौर में 10 जनवरी, 2022 को होने वाला परिमंडल अधिवेशन स्थगित किया जाता है।

इंदौर में अधिवेशन की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है, किंतु स्वास्थ्य हित को सर्वोपरि मानते हुए स्थगन का निर्णय लिया गया है।

परिमंडल अधिवेशन दिनांक 10.01.2022 को इंदौर में होगा

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल का नौवां परिमंडल अधिवेशन इंदौर में 10.01.2022 को होगा। अधिवेशन की अध्यक्षता कॉम बी एस रघुवंशी, परिमंडल अध्यक्ष करेंगे।अधिवेशन में माननीय महासचिव कॉम पी अभिमन्युजी मार्गदर्शन हेतु उपलब्ध रहेंगे। मुख्य अतिथि माननीय मुख्य महाप्रबंधक श्री सत्यानंदजी राजहंस रहेंगे। इस दौरान सेमिनार भी होगा। कॉम पी अभिमन्यु प्रमुख वक्ता होंगे। अधिवेशन हेतु नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। विभिन्न सूचनाएं, निवेदन व अधिवेशन से जुड़ी जानकारियां सभी संबाधितों को समय समय पर प्रेषित की जा रही है।

कोरोना के मद्दे नजर सभी आगंतुकों से कोरोना प्रोटोकॉल के अनुपालन हेतु अनुरोध किया गया है। संपूर्ण अधिवेशन  कोरोना हेतु जारी सावधानियों एवं दिशानिर्देशों के तहत संपन्न हों, यह सुनिश्चित किया जाएगा।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. SUCHNA.pdf

माननीय मुख्य महाप्रबंधक के साथ संपन्न मीटिंग के मिनट्स

बीएसएनएल ईयू, मध्यप्रदेश परिमंडल के प्रतिनिधि मंडल द्वारा विभिन्न समस्याओं, सुझावों को लेकर माननीय मुख्य महाप्रबंधक के साथ चर्चा की गई थी। उक्त मीटिंग में हुई चर्चा के आधार पर प्रबंधन द्वारा मिनट्स जारी किए गए।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. MOM BSNLEU.pdf

डेप्यूटी चीफ़ लेबर कमिश्नर (सेंट्रल) द्वारा सुलह के लिए किए गये प्रयास कोई भी परिणाम लाने में विफल रहे है।

डेप्यूटी चीफ़ लेबर कमिश्नर (सेंट्रल) ने कल की भूख हड़ताल कार्यक्रम के लिए मांग पत्र पर चर्चा करने के लिए AUAB-एयुएबी, DOT-दूरसंचार विभाग  और  बीएसएनएल प्रबंधन के बीच सुलह के लिए मीटिंग का आयोजन किया । इस मीटिंग में BSNLEU  के अध्यक्ष कॉम.अनिमेष मित्रा ने प्रतिनिधित्व किया। मांग पत्र में प्रमुख मुद्दे, जैसे 4जी, बीएसएनएल को 39,000 करोड़ रुपये के बकाए का भुगतान जैसे मसले DOT-दूरसंचार विभाग से जुड़े हुए हैं। हालांकि, DOT-दूरसंचार विभाग से कोई भी प्रतिनिधि आज की मीटिंग में शामिल नहीं हुआ । इसलिए डेप्यूटी चीफ़ लेबर कमिश्नर के साथ हुई मीटिंग बिना किसी नतीजे के साथ समाप्त हो गई। शाम को सीएमडी बीएसएनएल-CMD BSNLऔर एयूएबी-AUAB के नेताओं के बीच मीटिंग हुई थी । उस मीटिंग में भी किसी मुद्दे पर कोई प्रगति नहीं हुई। इसलिए तय कार्यक्रम के अनुसार कल की भूख हड़ताल का आयोजन किया जाएगा।